भारत का पिछड़ने का कई कारण है।
जैसे :- शिक्षा, बेरोजगारी, तकनीकी, राजनीति, भेदभाव और जातिवाद है।
शिक्षा :- भारत में शिक्षा समान नहीं है शिक्षा के लिए दो केन्द्र बनाया गया है एक तो सरकारी स्कूल है और दूसरा निजी स्कूल _ सरकारी स्कूल में गरीब और मजदूर के बच्चे पढ़ने जाते हैं। जहां शिक्षक सिर्फ अपनी ड्यूटी करते हैं बच्चे को शिक्षा और संस्कार मिले या ना मिले उससे उन्हें कुछ लेना देना नहीं है। गरीब और मजदूर निजी स्कूलों की महंगी फीस होने की वजह से अपने बच्चे को वहां पढ़ाने की सोच भी नहीं सकता। वहीं दूसरी ओर निजी स्कूल है जहां सिर्फ नौकरी वाले और उच्च वर्ग के बच्चे ही पढ़ते हैं और वहां के शिक्षक बच्चों में शिक्षा और संस्कार दोनों भर देते हैं।
बेरोजगारी :- भारत में बेरोजगारी भी बहुत बड़ी समस्या है जिसके कारण देश की आर्थिक व्यवस्था प्रभावित होती है लोग इनकम नहीं करेंगे तो टैक्स कैसे देंगे। टैक्स नहीं देंगे तो देश की कमाई कैसे होगी।
तकनीकी :- तकनीकी क्षेत्र में भारत पिछड़ा हुआ है तकनीकी के क्षेत्र में पढ़ाई की व्यवस्था बहुत ही कम है और कार्य क्षेत्र में भी तकनीकी कमजोर नजर आती है। इसलिए तकनीकी के क्षेत्र में छोटी उम्र से ही बच्चों को तकनीकी की पढ़ाई करानी चाहिए।
राजनीति :- राजनीति भी देश के विकास में एक बाधा है एक या दो राजनीति दल होते तो कार्य अच्छा होता लेकिन दलों का तो दल बनता जा रहा है भारत। तो विकास कार्य को छोड़कर हर दल के नेता चाहते हैं कि मुझे कुर्सी मिल जाए। तो राजनीति भी एक बाधा है विकास की।
भेदभाव और जातिवाद :- सबसे बड़ी बाधा है विकास की भेदभाव और जातिवाद देश से जातिवाद और भेदभाव को खत्म कर दे तो देश में अद्वितीय विकास होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें